PTV BHARAT 25 NOV 2024 रायपुर – प्रदेश का बहुचर्चित मामला महादेव सट्टा एप मामले के आरोपियों की 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने सीज कर दिया है। गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने प्रदेश के 19 अलग-अलग जगहों पर छापा मारा था। इस छापे मे करीब 201 एकड़ भूमि भी शामिल हैं जो अभनपुर और रायपुर तहसील में आती है जिस पर खरीदी ब्रिकी पर रोक लगाई गई है। वहीं ईडी ने सुनील दम्मानी, सृजन एसोसिएट, अनिल दम्मानी और माधुरी सहित अन्य आरोपियों के स्वामित्व वाली संपत्तियों को जब्त किया है। ईडी ने अपने कार्रवाई में सृजन एसोसिएट की अभनपुर स्थित भूंखड को सील कर अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं सुनील दम्मानी के टेमरी में स्थित फार्म हाउस को सील कर दिया है। ईडी ने इन सभी जमीन, भूंखड और संपत्तियों को खरीदी और ब्रिकी करने पर रोक लगाने के लिए राजस्व अधिकारियों को पत्र लिखा है। प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 19 संपत्तियों को अटैच किया है जिसे खरीदी-ब्रिकी करने के संबंध में राजस्व अधिकारी को इन सभी भूखंडों के खसरा नंबर को ब्लॉक करने की मांग की है।