श्री सीताराम सेवा समिति श्री असंगानंद आश्रम 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित कर रहा है स्वर्णोत्सव समारोह

PTV BHARAT 25 NOV 2024   रायपुर श्री असंसगानंद आश्रम की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर ट्रस्टी के सभी सदस्य मिलकर स्वर्णात्सव नामक कार्यक्रम का आयोजन जा रहे है इसकी जानकारी देने के लिए रायपुर प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, इस कार्यक्रम में कई महात्माओं के दिव्यसंदेश होंगे ।श्री असंगानंद आश्रम सेवा समिति के गौरवाध्यक्ष श्री संपूर्णानंदगिरि स्वामी जी, अध्यक्ष श्री विष्णुसेवानंदगिरि स्वामी जी के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में तथा समिति के सदस्यों की प्रत्यक्ष देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।दिनांक 28 मार्च 2024 गुरुवार को शोभा यात्रा – नगर भ्रमण किया जायेगा सन्यासी पारा स्थित श्री ललिता देवी मंदिर असंगानंद आश्रम से शहर की गलियों में परम पूज्य महात्माओं एवं श्रद्धालुओं द्वारा 108 कलश, गायन वाद्ययंत्रों के साथ संकीर्तन, भजन, कोलाटम के साथ दोपहर 3.00 बजे से शोभा यात्रा निकाली जायेगी दिनांक 29 नवम्बर 2024 शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे सौभाग्य लक्ष्मी पूर्णकलश स्थापना, अष्टलक्ष्मी कलश स्थापना, नवग्रह, गणपति पूजा, ललिता देवी श्रीचक्र अभिषेक पूजा, अभिषेक, आरती सुबह 9 बजे से गीता पाठ सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक महात्माओं के प्रवचन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक भजन, श्री विष्णु-ललिता सहस्रनाम पारायण शाम 4:30 से 7:00 तक महात्माओं के प्रवचन लघु पूजा विजयघोष, मंत्रपुष्प शांति पाठ प्रसाद का वितरण दिनांक 30 नवम्बर 2024 शनिवार को सुबह 6:30 बजे कलशपूजा, देवी ललिताजी की विशेष पूजा, भगवद गीता का पाठ, आरती प्रसाद का वितरण सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक महात्माओं के प्रवचन दोपहर 2 बजे से शाम 4:00 बजे तक भजन, श्री विष्णु-ललिता सहस्रनाम पारायण शाम 4:00 से 6:00 बजे तक महात्माओं के प्रवचन शाम 6 बजे से पूर्ण जलकलश दीपोत्सव, आरती शांति पाठ, प्रसाद वितरण।  प्रातः 8.00 बजे से सौभाग्यलक्ष्मी एक लाख कुंकुमारचन स्त्री सामूहिक द्वारा 10:00 बजे से सकल सौभाग्य महालक्ष्मी, यज्ञ पूर्णाहुति, महा आरती, मंत्रपुष्प, शांतिघोष, पूर्णकलशजल संप्रोक्षण, महात्माओं तथा ऋत्विकों को फल पुष्प अर्पित, महा अन्नदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *