सेवा पथ संस्था ने सामाजसेवीयो और पत्रकारों का किया सम्मान

PTV BHARAT सेवा पथ संस्था के मीडिया प्रभारी विक्की पंजवानी ने बताया कि जिनको कन्यादान करने का पावन अवसर मिल जाये उसका जीवन पवित्र हो जाता है.

इसी पावन सोच के साथ सिंधी समाज के पूज्यनीय संतो और सामाजसेवीयो के आशीर्वादरूपी सहयोग व मार्गदर्शन से सामाजिक संस्था सेवा पथ द्वारा पिछले 4 वर्षो से 36 माँ दुर्गा जी के 9 पवित्र मातास्वारूपी कन्याओ का निःशुल्क कन्यादान करा चुकी है.ये कन्यादान का पांचवा वर्ष है

इस ऐतिहासिक 9 कन्याओ की शादी के आयोजन मे 5 महीने पहले से तैयारियां शुरू की जाती है सभी शहरों की पंचायते समाजसेवी संस्थाओ से सैकड़ो पुरुष व महिलाये आकर श्रमदान करते हुये सारे आयोजनों को सनातन संस्कृति के अनुसार संपन्न किया जाता है.

सेवा पथ संस्था के प्रमुख सेवादार पहलाज खेमनी और मीडिया प्रभारी विक्की पंजवानी ने बताया कि इस ऐतिहासिक कन्यादान के सफल आयोजन का पूरा श्रेय व सम्मान उन सेवादारो का है जिन्होंने कन्यादान विवाह करने वाले वर वधुओ को जैसे कि 50 ब्यूटीशियन महिला सेवादार जो कि कांकेर, धमतरी, भांटापारा, गोंदिया, रायगढ़, आदि शहरों से आकर कन्याओ को निःशुल्क सेवाएं दी.
बड़े ही सौभाग्य कि बात है कि इस बार दुल्हो की बारात परमपूज्य साईं उदय शादाणी और कन्याओ की बारात मे विशेष सेवाएं देने वाले महेश रोहरा और युवाओं व महिलाओ की टीम ने धूमधाम से मुकुट बंधन, बारात, लेडिस संगीत, मातास्वरूपी कन्याओ की आरती, फेरे (वेदी) व विशालमय मंच पर संगीतमय रिसेप्शन आर्केस्टा और शादी के सारे सपने पूरे किये.

इस कन्यादान मे जिन लोगो ने निःस्वार्थ भाव से सेवाकार्य किया उन सभी सेवादारों का सम्मान किया गया जिसमे पूज्य संतो और वरिष्ठ सामाजसेवीयो के साथ साथ महिला विंग और युवा विंग की टीम को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया गया इसी कड़ी मे सेवा पथ संस्था ने प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों और फोटोग्राफरों का भी स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया साथ ही सेवा पथ के प्रमुख पहलाज खेमनी और मीडिया प्रभारी विक्की पंजवानी ने रायपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार संदीप शर्मा को सम्मान समारोह मे अतिथि स्वरुप मंच मे आमंत्रित किया और कहा कि हर समाज की खबरों को एक पत्रकार अपने अख़बार और न्यूज़ चैनल मे जगह देता है और इस सफल आयोजन के पीछे पत्रकारों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है जो कि निःस्वार्थ सेवा ही है.

राजकुमार पंजवानी को मानव सेवा से किया गया सम्मानित

न्यू राजेन्द्र नगर की पूज्य सिंधी राम पंचायत के उपाध्यक्ष राजकुमार पंजवानी ने सिंधी समाज मे अपनी अलग पहचान बनाई है जो काबिले तारीफ है
आज के इस कलयुग मे जहाँ खून के रिश्ते भी दुःखद घड़ी आने पर साथ खड़े नहीं होते ऐसे समय मे राजकुमार पंजवानी पूरी निष्ठा से स्वयं पधारकर मृतक परिवार के लोगो के साथ सारे अंतिम संस्कार के कार्य करवाते है जो कि अपने आप मे एक महान सेवा का उदाहरण है.

इस कन्यादान का उद्देश्य

इस आयोजन से समाज मे हो रहे आबन्डर व खर्चोले विवाह करने वाले परिवारों को कम खर्च मे भी आदर्श व्यवस्थित विवाह करने की प्रेणना मिली है साथ ही इसमें समक्ष माता पिता शामिल होकर अपनी बिटिया का विवाह कर सकता है जिसमे समाज को अमीर गरीब का फर्क ही महसूस नहीं हो पायेगा.
संस्था के आंनद जगवानी, दिलीप नागपाल, रवि पंजवानी ने बताया कि जिस सज्जन की कोई बेटी नहीं है वे भी निःशुल्क कन्यादान करके पुण्य के भागी बन सकते है.

महेश रोहरा , धनराज खत्री, गुरमुखदास वाधवा, दिनेश कुकरेजा, नरेश कृष्णानानी, संजय खूबचंदनी, नरेश लहरवाली,राहुल ज्ञानानी, दीपक रहेजा, राजेश कृष्णानी, दीपक सोनी, सतीश हरचंदानी, महेश केशवनी, राजकुमार मंजर, अजय बजाज, अशोक दुल्हानी, राजेंद्र चन्दवानी, अशोक नर्सवानी, राज चन्दवानी, प्रताप आहूजा, संतोष बजाज, मनीष पंजवानी, दीपक ऐशानी, अनिल जगवानी, सुरेश लालवानी, राहुल मध्यान, आशीष दुलानी, योगेश गिदवानी, रवि जैसवानी, विनोद मेघानी सहित महिला सेवादार मे दीपिका मिरघानी, सोनिया यादव, सपना ठकवानी, हिना जादवानी, गुंजन मेलवानी, जया वासवानी, बबीता रोहरा, दीक्षा रामानी, चंचल बजाज, रागिनी गोगिया, दिव्या अडवानी, पुष्पा तोलानी, मंजू मलंग आदि है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *