PTV BHARAT राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया और एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर (डॉ) एन.वी. रमना राव, रजिस्ट्रार डॉ. पी.वाई. ढेकने, सभी डीन, विभागाध्यक्ष, स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत साम्प्रदायिक सौहार्द और संविधान पर आधारित एक वीडियो प्रस्तुति से हुई। समारोह में इस वर्ष के विषय और अभियान की टैगलाइन, “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” के अनुरूप सांप्रदायिक सद्भाव अभियान की भी बात की गई ।
इसके बाद डॉ. एन.वी. रमना राव ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र और संविधान एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने संविधान के मुख्य सिद्धांत जैसे न्याय, बंधुत्व और समानता को भारत की विविधता, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक विकास के लिए आवश्यक बताया । उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान हर व्यक्ति को कानून के समक्ष समानता और अपने धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है। उन्होंने यह भी बताया कि संविधान में उल्लेखित नीति निर्देशक तत्व समाज में सामाजिक और आर्थिक समानता को बढ़ावा देते हैं।
इसके बाद उपस्थित सदस्यों ने जाति और सांस्कृतिक घृणा को अस्वीकार करने का संकल्प लेते हुए एकता और सौहार्द के लिए कार्य करने के लिए सांप्रदायिक सौहाद्र की शपथ ली | अंत में सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ किया गया , जिससे सभी सदस्यों में भारत के प्रति देशप्रेम और संविधान के प्रति सम्मान की भावना जागृत हुई ।