PTV BHARAT रायपुर/26 नवंबर 2024। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि रेडी टू ईट का काम महिला समूहो को देने का वादा 11 महीने बाद भी आज तक पूरा नहीं हुआ, उल्टे पूर्व के बकाए का भुगतान भाजपा सरकार आने के बाद दुर्भावना पूर्वक रोक दिया गया, छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी के नाम पर महिलाएं ठगी गई हैं। साय सरकार बनने के बाद 2 लाख महिलाओं का रोजगार छिना गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं से रोजगार छीनने का काम कर रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रदेश में संचालित 10 हजार गोठानों में लाखों की संख्या में महिलाएं स्व सहायता समूह चलाकर अपनी आजीविका कमा रही थी। गमला, दीया, गौ-कास्ट, वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट के साथ ही रीपा परियोजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को उद्यमी बनने का अवसर मिला था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद प्रदेश की महिलाओं से काम छीन लिया गया, आज प्रदेश के लाखों महिलाओं के सामने रोजी-रोटी का संकट है, जीवन यापन के लिए आज प्रदेश की महिलाएं जूझ रही हैं। भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार नए रोजगार तो छोड़िए पूर्व में जो रोजगार के अवसर थे उसमें भी कटौती करने का काम कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि महतारी वंदन योजना के संदर्भ में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दावे झूठे है, प्रदेश की अधिसंख्यक महिलाओं को ठगा गया है। विधवा, परित्यक्ता, वृद्धा पेंशन पाने वाले महिलाओं की महतारी वंदन राशि में कटौती कर दी गई है। अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को दुर्भावना पूर्वक समायोजित कर दिया गया है। वादा था कि अमीर-गरीब हर तरह की महिलाओं को मिलेगा, लेकिन सरकार बनने के बाद किंतु परंतु का अडंगा लगाकर आधे से ज्यादा महिलाओं को महतारी वंदन योजना से वंचित कर दिया गया। 500 में सिलेंडर देने का वादा यह सरकार भूल गई है, महंगाई बढ़ा कर अनुचित वसूली कर रही है। भाजपा सरकार का पूरा फोकस नशे के अवैध कारोबार में है। “मनपसंद ऐप“ लॉन्च हो चुका है, एयरपोर्ट से लेकर ढाबे, भोजनालयों तक शराब परोसने की घोषणा हो चुकी है, भाजपाई खुद ही वातानुकूलित अहाता और चखना सेंटर चलाने में मस्त है। यह सरकार पूरी तरह से महिला विरोधी सरकार है।