PTV BHARAT 29 NOV 2024 ‘हैप्पी थॉट्स’ के नाम से पहचानी जाने वाली तेजज्ञान ग्लोबल फाउंडेशन, एक आध्यात्मिक सेवाभावी संस्था, अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रही है। इस विशेष अवसर पर, फाउंडेशन द्वारा 01/12/2024 को छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन, पुरानी बस्ती, रायपुर में रजत जयंती ध्यान महोत्सव (सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन) का आयोजन किया जाएगा। तेजज्ञान फाउंडेशन के संस्थापक ‘सरश्री’ ने ध्यान और आध्यात्मिकता के महत्व को समझाकर लाखों लोगों के जीवन में आनंद और शांति का संचार किया है। तेजज्ञान फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह महोत्सव ध्यान के माध्यम से विश्व में शांति और आनंद का प्रसार करने के उद्देश्प को एक नई दिशा देगा। इस महोत्सव में भाग लेने के लिए फाउंडेशन सभी साधकों, ध्यान प्रेमियों और नागरिकों को उत्साहपूर्वक आमंत्रित करता है।