34 लाख का गांजा जब्त, एक्सीडेंट हुए महेन्द्रा वाहन में मिला

PTV BHARAT 12 DEC 2024      धमतरी। मादक पदार्थ गांजा जब्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक थाना केरेगांव को यह सूचना मिली की ग्राम माड़मसिल्ली सियारीनाला पुलिया के पास एक वाहन एक्सीडेंट होकर पलट गया है जिसकी की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिया के नीचे एक वाहन महिन्द्रा कंपनी का XUV 500 क्रमांक HR 26 BU * 9823 गिरा पड़ा था जिसके पास एक व्यक्ति खड़ा था जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप कुमार पिता सुभाषचन्द्र उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम कानो थाना अग्रोहा जिला हिसार (हरियाणा) का रहने वाला बताया जिसके बाद एक्सीडेंट हुये वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 04 पैकेट गांजा मिला जिसके बाद आरोपी को कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि और गांजा का पैकेट नाला में झाड़ियों के बीच में छुपा कर रखा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *