PTV BHARAT 12 DEC 2024 नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र हंगामेदार बीत रहा है। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर तकरार जारी है। सदन की शुरुआत से ही गौतम अदाणी और जॉर्ज सोरोस का मुद्दा छाया हुआ है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया है। बीजेपी नेता ने संसद परिसर में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के पोस्टर लहराए। इन पोस्टरों में लिखा था- ‘सोरोस से तेरा रिश्ता क्या, सोनिया जवाब दें।’ गिरिराज ने दूसरे हाथ में एक और पोस्टर लिया हुआ था। इसमें लिखा था- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है।’