AI के इस्तेमाल को लेकर कानून लाएगी मोदी सरकार

PTV BHARAT 12 DEC 2024      नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के इस्तेमाल पर क्या भारत में भी कानून लाया जा सकता है? केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद में अहम बयान दिया है। उन्होंने जवाब दिया है कि एआई कानून को लेकर सरकार की क्या तैयारी है।केद्रीय मंत्री ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि अगर सदन और समाज की सहमति हो तो एआई के उपयोग पर कानून लाने को सरकार तैयार है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश के सवाल पर जवाब दे रहे थे। कांग्रेस सांसद ने पूछा था कि क्या एआई के उपयोग को लेकर सरकार की कानून बनाने की कोई योजना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एआई पर सरकार नया कानून लाने के विचार के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए आम सहमति की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण में विश्वास करती है। ये चीजें कांग्रेस शासनकाल में नहीं थी। केंद्रीय मंत्री की इस टिप्पणी के बाद विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *