ग्वालियर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 लोगों की मौत

PTV BHARAT 16 DEC 2024    नई दिल्ली। ग्वालियर से एक बड़ा घटना की जानकारी सामने आई है। दरअसल, जिले के विकास खण्ड घाटीगांव के अंतर्गत रविवार की रात ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से दुर्घटना हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई एवं कुछ लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा जेएएच के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलने पर घाटीगांव में पदस्थ जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तत्काल घायलों की मदद के लिए पहुंचे। साथ ही कलेक्टर रुचिका चौहान ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज का इंतजाम करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुःखद दुर्घटना में मृत चारों लोग घाटीगांव विकासखण्ड के ग्राम कैथ के निवासी थे। कलेक्टर ने मृतकों के आश्रितों को शासन के प्रावधानों के तहत हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *