केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को विधायक पुरंदर मिश्रा ने दिया अनूठा गिफ्ट, बोले आप सशक्त राष्ट्र के शिल्पकार तो शाह मुस्कुरा दिए

PTV BHARAT रायपुर उत्तर क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक खूबसूरत कोलाज भेंट किया जिसे देखकर शाह खूब प्रसन्न हुए लेकिन पुरंदर के साथ खड़े नेता भौंचक्क रह गए। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि अचानक पुरंदर यह गिफ्ट भेंट कर देंगे।

रायपुर। कल केंद्रीय कृषि अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे। माना विमान तल पहुंचे तो सारे मंत्री, विधायक, मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उन्हें विदाई देने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे तथा शाह का स्वागत करने के लिए एयरपट्टी पर खड़े थे। जब पुरंदर मिश्रा के स्वागत करने की बारी आई तो उन्होंने अमित शाह को खूबसूरत प्रतिकृति स्कल्पचर भेंट किया। इस देखकर शाह प्रसन्नचित हो गए।

दरअसल पुरंदर मिश्रा ने यह चित्र विशेष तौर पर शाह के लिए बनवाया था। चित्र में अमित शाह और सरदार पटेल को एक साथ दर्शाया गया है। मिश्रा ने लिखा : सशक्त राष्ट्र के शिल्पकार. सरदार पटेल अपने दौर के लौह पुरुष थे जबकि शाह आज के दौर के लोहपुरुष हैं दोनों नेता गुजरात से आते हैं। अमित शाह की रणनीति का कमाल है कि आज बस्तर से नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा है। सरदार पटेल ने भी कश्मीर को बचाने के लिए बेहद सफल प्रयास लिए थे।

बहरहाल विधायक पुरंदर मिश्रा ने अचानक अमित शाह को यह तस्वीर भेंटकर सभी नेताओं को आश्चर्यचकित कर दिया। सीएम विष्णु देव साय ने भी उनकी तारीफ की। सबसे ज्यादा प्रभावित मंत्री ओ पी चौधरी हुए। उन्होंने श्री मिश्रा के चित्र की तारीफ की तो मिश्रा ने चौधरी को बताया कि जब रायगढ़ दौरे पर उन्होंने चौधरी को धान का कटोरा और उसके साथ भारत माता का चित्र भेंट किया था, इसे सुनकर चौधरी हंस पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *