रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा श्री प्रयागराज विंध्याचल वाराणसी एवं श्री अयोध्या जी स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन से जाने के प्रोग्राम की सुगमता सरलता एवं सुविधा के संदर्भ में आज ब्रोशर का विमोचन वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर धाम के प्रमुख स्वामी विज्ञानदेव महाराज श्री ने किया। डॉ अशोक अग्रवाल ने बताया कि, वाराणसी में लगभग 1600 करोड रुपए की लागत से स्वर्वेद महामंदिर धाम की स्थापना विहंगम योग दर्शन के प्रमुख स्वामी श्री सफल देव जी महाराज श्री के द्वारा की गई है। वाराणसी के इसी धाम में, ब्रोशर का विमोचन किया गया, वहीं आज छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ साथियों ने भी रायपुर में श्री अग्रसेन अयोध्या स्पेशल ट्रेन तीर्थ यात्रा के ब्रोशर का विमोचन किया।
रायपुर में विमोचन के अवसर पर संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील रामदास अग्रवाल, सचिव श्री विनोद अग्रवाल ने कहा कि यह यात्रा 22 मार्च 2025 से प्रारंभ होकर 27 मार्च 2025 तक रहेगी।
रायपुर में विमोचन के अवसर पर विधायक संपत अग्रवाल, विधायक राजेश अग्रवाल, रायपुर विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक योगेश्वर राजू सिंह, विधायक ईश्वर साहू, महासमुंद राम प्रताप जी, सचिव विनोद अग्रवाल नेहा,नटवर रटेरिया, कुनकुरी से मुरारी अग्रवाल सहित अनेक भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल ने बताया कि,
यात्रा का नाम, समाज के आराध्य भगवान श्री अग्रसेन के नाम पर , श्री अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा तय किया गया है, उन्होंने बताया कि, राष्ट्र का समग्र अग्रवाल बंधु भगवान श्री अग्रसेन के वंशज हैं, वहीं श्री अग्रसेन, भगवान श्री राम के पुत्र कुश की 34 वीं पीढ़ी के वंशज हैं। अग्रवाल समाज सूर्यवंशी है, पूरे प्रदेश से सदस्यों ने यात्रा के लिए, अनेक नाम प्रेषित किए थे उनमें से ही यह एक नाम फाइनल किया गया है। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की प्रांतीय इकाई के रूप में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन सदैव ऐसे सामाजिक व जनसेवी कार्यक्रम आयोजित करता आया है, 1999 में प्रमुख संरक्षक श्री सियाराम अग्रवाल के नेतृत्व में गठित इस संगठन ने छत्तीसगढ़ के समग्र अग्रवाल समाज को एक सूत्र में पिरोया है, जिसे स्वर्गीय रामदास अग्रवाल एवं नेतराम अग्रवाल के नेतृत्व में, संरक्षक श्री जयदेव सिंघल, श्री महेंद्र सेक्सरिया, श्री मूलचंद अग्रवाल बिल्हा, प्रहलाद राय अग्रवाल सूरजपुर के संरक्षण में लगातार आशातीत सफलता प्राप्त हुई है, 2010 में ऐसी ही एक यात्रा अग्रोहा धाम के लिए प्रारंभ हुई थी, जिसे अग्रवाल बंधुओं का अपार स्नेह व प्यार प्राप्त हुआ था।
यात्रा प्रभारी एवं प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर ने बताया कि, यह श्री अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा में प्रयागराज, विंध्याचल, वाराणसी एवं अयोध्या प्रमुख रूप से स्टॉपेज रहेंगे, यह पूरी यात्रा , स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन द्वारा पहले 15 मार्च 2025 को यात्रा प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी जो अब दिनांक 22 मार्च 2025 को मां बमलेश्वरी धाम डोंगरगढ़ से प्रारंभ होकर, राजनांदगांव दुर्ग रायपुर भाटापारा बिलासपुर/ उसलापुर होते हुए प्रयागराज, विंध्याचल, वाराणसी एवं अयोध्या तीर्थ पूरा करते हुए, दिनांक 27 मार्च 2025 को डोंगरगढ़ वापस पहुंचेगी।
यात्रा तीन श्रेणियों में होगी, 18 कोच की इस यात्रा में स्लीपर कोच, एसी 3 टायर, एसी 2 टायर के कोच रहेंगे।