भोपाल में दो समुदायों के बीच झड़प-पथराव

PTV BHARAT 24 DEC 2024     नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो पक्षों में हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। किसी के हाथ में डंडा था, तो कोई तलवार लहरा रहा था। ये पूरा मामला भोपाल के जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी का है। जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ था। ये बात धीरे-धीरे बढ़ गई और स्थिति यहां तक पहुंच गई। पत्थर चलाने और तलवार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस का कहना है कि अभी स्थिति सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *