PTV BHARAT – बस्तर। नक्सलियों के माड़ और उत्तर बस्तर डिवीजन के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर कांकेर, नारायणपुर और गढ़चिरौली के सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में 12 से 16 जनवरी के बीच अभियान सूर्य-शक्ति लॉन्च किया गया. इस अभियान में एसटीएफ, कांकेर डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और बीएसएफ की टीम शामिल थी. जिसमें कई स्थानों पर पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामग्री को बरामद किया.
ऑपरेशन सूर्य शक्ति अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने संघन जंगल-पहाड़ियों पर नक्सलियों की (BGL) बैरल ग्रिनेड लॉचर बनाने की फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया और फैक्ट्री में ड्रिलिंग मशीन, पंचिंग मशीन आदि बरामद किया गया. जब्त हथियार और गोला-बारुद को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों, आम नागरिकों और सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखा गया था, जिन्हें संयुक्त अभियान के दौरान जब्त किया है.