PTV BHARAT – रायपुर। लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने में अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया, नतीजतन छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार दोबारा स्थापित हो गई है। रायपुर नगर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने बुधवार को अपने क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों सहित कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रिचार्ज किया। विधायक मिश्रा ने कहा कि विधानसभा के बाद अब लोकसभा की सभी 11 सीटों को जीतकर लाना हमारी जिम्मेदारी है। बुधवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेश कावड़िया, पूर्व आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा मंचासीन रहे। वहीं रायपुर उत्तर विधानसभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर विधायक मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी देश के लिए ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है, जिसकी खुशी पूरे देश में नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने किए वादे को पूरा किया है, अब देश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार को सत्तासीन करने की जिम्मेदारी का निर्वहन हम सभी को मिलकर पूरा करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 22 जनवरी से पहले राजधानी के प्रत्येक घर में धर्म ध्वज लहराए और रायपुर पूरी तरह राममय नजर आए, इस संकल्प को भी पूरा करना है। इससे पहले रायपुर भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से सक्रिय भूमिका में आना होगा। मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जुड़वाना, गुजरे लोगों का नाम विलोपित कराना, इन जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करना है। उन्होंने कहा कि हम उस प्रदेश के वासी हैं, जहां से भगवान राम का गहरा नाता है, इसलिए रामलला की जन्म नगरी अयोध्या की तरह रायपुर को भी राममय करने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़नी है।