पुजारी पार्क में  होगा  वृंदावन धाम से पधारे श्रीहित ललित जी के द्वारा श्रीमद् भागवत् कथा का वाचन

PTV BHARAT 25 DEC 2024  रायपुर: श्रीमद् भागवत् कथा का वाचन वृंदावन धाम से पधारे श्रीहित ललित जी के द्वारा पुजारी पार्क, पचपेड़ी नाका, रायपुर में दिनांक 27.12.2024 से 02.01.2025 तक सायंकाल 03:00 बजे से 05:00 बजे तक किया जायेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्रीमद् भागवत कथा परिवार के संयोजक सी.ए. अमिताभ अग्रवाल  एवं कमल अग्रवाल  ने बताया कि पिछला आयोजन रायपुर में श्रीमद भागवत कथा परिवार द्वारा 2022 में आयोजित किया गया था। इस बार छत्तीसगढ़ वासियों के विषेष अनुरोध पर यह आयोजन पुनः रायपुर शहर में ओयाजित किया जा रहा है। इसमें 108 पोथी रखी जायेंगी और वृंदावन धाम से पधारे 108 विद्वान पंडितों के द्वारा प्रतिदिन पुराण के मूल पाठ का पठन किया जायेगा। श्रीमद् भागवत् कथा प्रचार प्रसार प्रभारी श्री दिलीप केडिया एवं श्री राजेन्द्र पारख ने बताया कि पुरे 7 दिनों के कार्यों को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए विभिन्न समीतियों का गठन किया जा चुका है। कार्यक्रम संयोजक श्री अमिताभ अग्रवाल एवं श्री कमल अग्रवाल  ने बताया कि सभी समीतियां अपने अपने काम में तन मन धन से कार्य को करने हेतु सुचारु रुप से संचालित करने के लिए जुट गयी हैं। पुरे कार्यक्रम का विवरण निम्नानुसार हैः-

’ 27 दिसंबर 2024, शुक्रवार श्रीमद् भागवत माहात्म्य प्रसंग सूत शौनकादिक मुनि संवाद

’ 28 दिसंबर 2024, शनिवार श्रीमद् भागवत् रचना, देवऋषि नारद पूर्व जन्म प्रसंद, कुन्ती

स्तुति, भीष्म स्तुति, राजा परीक्षित जन्म, शुक्रदेव मुनि आगमन

’ 29 दिसंबर 2024, रविवार कपिल-देवहुति संवाद, धु्रव चरित्र, जड़भरत चरित्र भारता

महिमा वर्णन, पहलाद चरित्र एवं नृसिंह अवतार

’ 30 दिसंबर 2024, सोमवार गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्रीराम अवतार,

श्रीकृष्ण-जन्म एवं नन्दोत्सव

’ 31 दिसंबर 2024, मंगलवार श्री राधा जन्म, श्री कृष्ण बाल लीलायें, श्री गोवर्धन पूजन एवं

छप्पन भोग

’ 1 जनवरी 2025, बुधवार रासपंचाध्यायी (श्री महारासलीला) मथुरा गमन कंसवध,

उद्धव-गोपी संवाद एवं श्रीकृष्ण-रुक्मिणी मंगल विवाह प्रसंग

’ 2 जनवरी 2025, गुरुवार सुदामा चरित्र, कृष्ण-उद्धव संवाद, श्री शुकदेव पूजन श्रीमद्

भागवत संक्षिप्त विषय अनुक्रमिका एवं संकीर्तन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *