PTV BHARAT 25 DEC 2024 खजुराहो। मध्य प्रदेश को आज पीएम मोदी ने बड़ी सौगात दी है। आज खजुराहो में पीएम मोदी ने केन और बेतवा के जल का संगम कराया और दोनों नदियों को लिंक करने की परियोजना का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण किया। वहीं, 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमिपूजन भी किया। खजुराहो में आयोजित केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी का स्वागत मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने किया। वहीं, अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधुनिक भारत का भगीरथ बताया।