PTV BHARAT रायपुर। छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज 12 जनवरी को भिलाई में 49वां वार्षिक अधिवेशन करने जा रहा है। इसमें समाज के दानदाताओं द्वारा दी गई जमीन को अवैध क्रय-विक्रय से बचाने के लिए दान संरक्षण समिति बनाने की तैयारी है। भिलाई में होने वाले अधिवेशन में मुहर लगेगी। पत्रकारवार्ता में शुक्रवार को यह जानकारी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल, संरक्षक डॉ. रघुनाथ प्रसाद अग्रवाल ने दी। आगे बताया कि समाज के वार्षिक अधिवेशन में दान और सेवा की परंपरा को भी आगे बढ़ाते हुए 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी समाज के लोगों के लिए 100 कमरे का वानप्रस्थ आश्रम बनवाने का संकल्प लिया जाएगा। इस बात के लिए समाज को प्रेरित किया जाएगा कि बेटे- बेटी की शादियों में की जाने वाली भव्यता को कम करें। बचने वाले पैसे से पारिवारिक विवाह के दिन ही कम से कम पांच गरीब कन्याओं का विवाह कराएं। इसके लिए वार्षिक अधिवेशन में सहमति बनाने क प्रयास किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि सीके अग्रवाल, विशेष अतिथि अधिवक्ता प्रताप नारायण अग्रवाल और डॉ. जुगल किशोर अग्रवाल होंगे। अधिवेशन में शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक सेवा, समाजसेवा, उद्योग, खेल के साथ विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले 15 लोगों को अग्र अलंकरण अधिवेशन में प्रदान किया जाएगा।