महाकाल लोक के पास चला प्रशासन का बुलडोजर

PTV BHARAT 11 JAN 2025     उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक के पास विकास कार्यों के दृष्टिगत 257 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शनिवार को शुरू हो गई। मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू होने के दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। शनिवार सुबह से ही मकानों से सामान हटाने का काम किया गया। दरअसल, महाकाल लोक से विकास के काम को करने के उद्देश्य से सवा दो हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहण किया गया है। इस दौरान तकिया मस्जिद को भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी। आज सुबह से महाकाल मंदिर के पास निजामुद्दीन कालोनी के 257 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही यहां पर रहने वालों को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया था। पुलिस बल रहा तैनात शनिवार सुबह से मकानों से सामान हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। मकानों को तोड़ने का काम शुरू करने से पहले वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। जानकारी के अनुसार यहां पर रहने वालों को करीब 32 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जा चुके हैं। कुल 66 करोड़ का मुआवजा दिया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *