Saif Ali khan पर चोर ने घर में घुसकर 6 बार किया वार

PTV BHARAT 16 JAN 2025     नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जब वह सुकून से अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे, तो एक अज्ञात शख्स ने उनके अपार्टमेंट में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। मामला चोरी का बताया जा रहा है। इस हमले के बाद बांद्रा पुलिस फिलहाल छानबीन कर रही है। हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गुरुवार की रात तकरीबन 2 बजे के आसपास हमला हुआ। उनके घर में एक चोर घुस आया था, जिसने अभिनेता पर 6 बार चाकू से हमला किया। चाकू लगने की वजह से अभिनेता को कई चोटें आई हैं। सैफ अली खान को गर्दन और रीड की हड्डी के पास सबसे ज्यादा चोट आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *