सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला गिरफ्तार

PTV BHARAT 19 JAN 2025     रायपुर। अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में बांद्रा पुलिस ने रविवार को आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। मुंबई पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विजय दास, जो एक रेस्तरां में वेटर है। विजय दास ने अपराध करना कबूल कर लिया है।मुंबई पुलिस ने अपने बयान में कहा कि सैफ अली खान पर हमला मामले में आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था।एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया है। शनिवार को मुंबई पुलिस के इनपुट पर दुर्ग स्टेशन से आरोपी को हिरासत में लिया गया। RPF ने उसे दोपहर करीब 1.30 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा।ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उसे उतारकर अपनी कस्टडी में रखा है। आरपीएफ टीआई का कहना है मुंबई पुलिस दुर्ग आ रही है। वही उससे पूछताछ करेगी। संदिग्ध का नाम आकाश कन्नौजिया है। जो मुंबई का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था। मुंबई से भेजे गए फोटो के आधार पर आरपीएफ के जवान अलग-अलग ट्रेनों में लगातार तलाशी ले रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब 1:30 बजे जब ज्ञानेश्वरी ट्रेन दुर्ग पहुंची तो संदेही जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था। संदिग्ध को वहीं से हिरासत में लिया गया।मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई। इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। हमले में चाकू का टुकड़ा पीठ पर भी फंसा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने बताया, “सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल के भीतर पैदल आए थे। उनके हाथ पर दो घाव थे। एक घाव गर्दन पर भी था जिसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई है। स्पाइन के पास से फंसा चाकू का टुकड़ा ऑपरेशन से निकाला गया है। सैफ को इन्फेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टर्स ने


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *