‘राम जी’ ने खींचे छोटे भाई ‘लक्ष्मण’ के कान

PTV BHARAT अरुण गोविल ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो में भगवान राम का किरदार अदा कर चुके अरुण गोविल अपने छोटे भाई ‘लक्ष्मण’ उर्फ सुनील लहरी का कान बड़े ही प्यार से खींचते हैं। इस वीडियो के जरिये अरुण गोविल और सुनील लहरी फैंस को मैसेज देते हुए कहते हैं कि, “ये है रिश्ता, जो बरसों पहले 36 साल पहले बना था रामऔर लक्ष्मण का। आज भी हमारा वही रिश्ता बरकरार है, उतना ही प्यार और सम्मान है। वहीं डांट फटकार है, हमारा एक-दूसरे के प्रति”। अरुण गोविल और सुनील लहरी के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी जमकर दोनों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अद्भुत जोड़ी थी आप सब की सुनील जी की दीपिका जी की और आपकी सच लगता था स्वयं श्री राम जानकी और लखन जी उतर आए हैं इस धरती पर। जय श्री राम”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *