PTV BHARAT रायपुर। अयोध्या में हो रही श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने आज सवेरे राजधानी रायपुर स्थित दूधाधारी मठ पहुंचकर राम-दरबार का दर्शन किया। इस दौरान सांसद सुनील सोनी भी मौजूद रहे।
देश में 22 जनवरी 2024 एक ऐसी स्वर्णिम तारीख के रूप में दर्ज हो गई है, जिसे समूचे भारत में सबसे बड़ी दिवाली के रूप में मनाया जा रहा है। एक ओर राम की नगरी अयोध्या राम की भक्ति में सराबोर है, तो श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी अयोध्या जैसा माहौल है।
आज के इस विशेष मौके पर मुख्यमंत्री साय, सांसद सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा, विधायक अनुज शर्मा और भाजपा नेता लोकेश कावड़िया सुबह दूधाधारी मठ पहुंचे। उन्होंने मठ में भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि शांति और खुशहाली की कामना की।