PTV BHARAT 24 FEB 2025 गरियाबंद. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान कल पूरा हो गया और आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं. गरियाबंद जिले में पहली बार भाजपा को जिला पंचायत चुनाव में पूर्ण बहुमत से ज्यादा सीट हासिल हुई है. यहां चुनाव परिणाम के बाद अब यह साफ हो गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा से ही होगा. फिंगेश्वर ब्लॉक के 3 में से 2, देवभोग ब्लॉक के दोनो सीट पर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों ने जीत दर्ज किया है. जिला बनने के बाद यह तीसरा पंचवर्षीय चुनाव है जिसमें भाजपा ने 11 में से 7 सीट पर जीत दर्ज किया है.