PTV BHARAT रायपुर। राजधानी में मंगलवार को रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने गर्भवती महिलाओं को उपहार में श्रृंगार सामाग्री भेंटकर सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद देकर उनकी गोद भराई की रस्म पूरी की। इसके साथ ही नौनिहालों को उन्होंने अपने हाथों से अन्नप्रासन कराया।
दरअसल, राजधानी रायपुर के मर्लिन चौक के पास दशमेश गार्डन में मंगलवार को गोद भराई और अन्नप्रासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि के तौर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके बाद मौजूद गर्भवती महिलाओं को उन्होंने भेंट स्वरूप श्रृंगार सामाग्री प्रदान की। इसी कार्यक्रम में छोटे बच्चों के अन्नप्रासन का भी आयोजन किया गया था। उन्होंने अपने हाथों से नौनिहालों को खीर खिलाया।
पार्षद डॉ. प्रमोद साहू ने बताया कि विधायक पुरन्दर मिश्रा को अपने बीच पाकर मौजूद महिलाओं में अलग ही खुशी नजर आई। विधायक मिश्रा ने करीब 10 महिलाओं की गोद भराई रस्म पूरी की, तो वहीं दर्जनभर बच्चों को अन्नप्रासन कराया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं, सहायिकाओं के अलावा बड़ी तादाद में मौजूद महिलाओं ने विधायक मिश्रा का आभार व्यक्त किया एवं अभिनंदन किया।