सीएम साय, विधायक पुरंदर मिश्रा ने भंडारा संचालन के लिए समितियों को अयोध्या के लिए किया रवाना

PTV BHARAT रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित श्री राम मंदिर परिसर से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भण्डारा संचालन के लिए कार्यकर्ताओं की टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम साय ने कहा कि हम श्रीराम के ननिहाल वाले हैं, इस नाते अयोध्या में छत्तीसगढ़ की मौजूदगी अत्यंत महत्पूर्ण है। इस भूमिका का निर्वहन प्रदेश की 6 समितियों ने भंडारा संचालन के तौर पर प्रारंभ करने का निर्णय लिया है, इसके लिए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बहुत खुशी है कि पूरा देश ही नहीं अपितु दुनिया भी राममय हुई है। हमारे छत्तीसगढ़ में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का ज्यादा ही उत्साह है, यह होना स्वाभाविक भी है क्योंकि हम सभी श्रीराम के ननिहाल वाले हैं। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है। हम ननिहाल वाले तरह-तरह से श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। हमने यहां से सुगंधित चावल और सब्जियां भेजी, जिसका भोग प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्रीराम को लगाया गया। हमारे यहां सत्य सांई अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी स्वास्थ्य सेवा करने अयोध्या गई। हमारे 06 समिति के लोग अब साठ दिनों तक अयोध्या में भण्डारा चलाकर रामभक्तों को भोजन कराएंगे। ऐसे लोगों को अयोध्या रवाना कराने का सौभाग्य मिला है। मैं आप सभी को बधाई और धन्यवाद देना चाहूंगा। मेरी मंगल कामना है कि छत्तीसगढ़ पर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद बना रहे।  इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक संपत अग्रवाल, विधायक गुरू खुशवंत साहेब, विधायक मोतीलाल साहू, इस कार्यक्रम की सहसंयोजक श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल सहित श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *