छत्तीसगढ़ फ्लाई एश ब्रिक एसोशिएसन की मांग अवैध ईंट भट्टों पर कार्यवाही करे सरकार

PTV BHARAT रायपुर। छतीसगढ़ फ्लाई ऐज ब्रिक असोसिएजन ने दिनांक 01.02.2024 से ऐश ब्रिक की दरे बढ़ाने की घोषणा दिनांक 24.01.2024 को प्रेस वार्ता आयोजित कर की है, छत्तीसगढ़ फ्लाई एश ब्रिक एसोशिएसन के अध्यक्ष लोकेश्न शर्मा ने बताया की दिनांक 17.01 2021 से अब तक अपनी फ्लाई एश ब्रिक की दरों में कोई संशोधन नहीं किया है परन्तु सीमेंट एवं फ्लाई एश की दरों वृद्धि होने के कारण ब्रिक की मैन्युफैक्चरिंग कास्ट बढ़ गयी है. पिल्ले 4 माह में सीमेंट के दाम लगभग 45 रुपये प्रति बोरी तक बढ़ गए है वही वजह की दरों में वृद्धि हुई है एवं रेत हेतु कोई नियम नहीं है ।दिनांक 01.01.2024 को भारत के राज-पत्र में संशोधन करते हुवे स्पष्ट किया गया है की फ्लाई एश से ईंटो का निर्माण करने वाली इकाइयों को परिवहन लागत वहन करते हुवे निःशुल्क फ्लाई पहुचा के देनी है, परन्तु अब तक इस पर किसी तरह की प्रतिक्रया पॉवर प्लांट वालों द्वारा नहीं की गयी है लोकेश शर्मा ने बताया की NTPC सीपत एवं छ.ग में स्थित सभी कोयला आधारित पावरप्लांट द्वारा राखड का निष्पादन ठीक से नहीं किया जा रहा जिससे प्रदुषण बढ़ रहा है, छत्तीसगढ़ फ्लाई एश ब्रिक मैन्युफैक्चरर ऐसोसिएशन ने NTPC सीपत एवं छ.ग में स्थित सभी कोयता आधारित पावर प्लांट से आवेदन प्रस्तुत कर फ्लाई एश की मांग की है पख्तु उक्त सभी पॉवर प्लांटो द्वारा अब तक सखड देने हेतु किसी प्रकार की सहमती नहीं जताई है जिसके चलते बहुत से फ्लाई एश ब्रिक के उद्योग बंद होने की कगार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *