PTV BHARAT रायपुर। नया रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स गैंग द्वारा ओवर स्पीड करते हुए स्टंटबाजी करने वाले लापरवाह वाहन चालकों की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रतनलाल डांगी एवम् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सचिंद्र कुमार चौबे के नेतृत्व में थाना प्रभारी यातायात कयाबांधा नवल किशोर कश्यप के द्वारा विशेष अभियान चलाकर घेराबंदी किया गया। थाना प्रभारी मंदिर हसौद एवं थाना प्रभारी राखी के साथ मिलकर नया रायपुर के सीबीडी बिल्डिंग के आसपास कुल 16 वाहन चालको के खिलाफ बाईक स्टंट करते पकडे जाने पर तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, असुरक्षित रूप से वाहन चलाकर लोगो के जीवन को खतरे मे डालने, मौके पर वाहन के कागजात पेश नही करने, बिना नम्बर के वाहन चलाने संबंधी IPC एवं M.V. Act की धाराओ 279 IPC 184, 130/177, 39/192(1)A, M.V. Act के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गई। 01. विमल जोशी पिता स्व. राजेश जोशी उम्र 22 वर्ष पता संतोषी नगर सुमीत बाजार के पीछे थाना टिकरापारा जिजा रायपुर रायपुर (KTM Duke CG-04-PC-2796)
02. अमित यादव पिता उमेन्द्र यादव उम्र 28 वर्ष पता ग्राम अटारी थाना कबीर नगर जिला रायपुर (पल्सर CG-04-PL-7609)
03. संदीप रानाडे पिता आत्माराम रानाडे उम्र 18 वर्ष पता ग्राम गुमा थाना उरला जिला रायपुर (पल्सर CG-04-PF-7236)
04. तरूण मंजारे पिता लक्ष्मण मंजारे उम्र 31 वर्ष पता छपोरा थाना विधानसभा जिला रायपुर (पल्सर CG-04-PB-7155)
05. धनेश साहू पिता लोकुराम साहू उम्र 20 वर्ष पता रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर (पल्सर CG-04-PM-4703)
06. राकेश लोधी पिता नरेश लोधी उम्र 20 वर्ष पता न्यू प्रगति नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर (यामहा R-15 CG-04-MS-4796)
07. खेमराज साहू पिता नरसिंह नाथ साहू उम्र 19 वर्ष पता शुभम के मार्ट के पीछे संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर (KTM CG-04-LW-9734)
08. अनस ओगरे पिता स्व. नामदास ओगरे उम्र 20 वर्ष पता बनरसी थाना माना कैंप जिला रायपुर (पल्सर CG-04-NY-9542)
09. मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद हमीब उम्र 18वर्ष पता सेमरिया मुर्गी फार्म मोहल्ला थाना विधानसभा जिला रायपुर (यामहा R-15 CG-04-MS-2751)