PTV BHARAT जम्मू – कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या की जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी शंकर नगर मंडल अध्यक्ष राम प्रजापति के नेतृत्व में पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।
हमले में शहीद हुए 28 शहीदों को मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से रायपुर उत्तर विधानसभा विधायक पुरंदर मिश्रा एवं भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने संबोधित करते हुए पाकिस्तान एवं आतंकवाद को होश में आने की बात कही,एवं शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार जनों के प्रति सांत्वना प्रकट की।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अकबर अली नलिनेश ठोकने पार्षद कैलाश बेहरा पार्षद राजेश गुप्ता छाया पार्षद ज्ञानचंद चौधरी, जिला कार्यालय प्रभारी अनिल बाघ , सुनील चौधरी, मंडल महामंत्री सुधीर चौबे, आकाश तिवारी , नरेंद्र निर्मलकर मधुसूदन शर्मा,अनूप वर्मा,भाजपा नेता अनूप मसंद ,अनुराग साहू,प्रकाश सिन्हा, श्रीमती मीना सेन, श्रीमती गायत्री चंद्राकर, श्रीमती साधना चक्रवर्ती, सुनील पारेतकर, आनंद गयधने , चन्द्रकान्त बाउसे ,संजय रजक , गगन सिंह हंसपाल ,नितिन श्रीवास्तव , शुभम पुराणिक ,राम तांडी, इंदर नायक, शम्भू लोवंशी, विजय छुरा, भरत बया, श्रीमती लता जगत, श्रीमती दुकलहीन दीवान , विशाल बाघ,रोहित सैन, मंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।