PTV BHARAT सिनेमाघरों के बादरणबीर कपूरकी फिल्म एनिमल अब ओटीटी स्पेस में भी धूम मचा रही है। 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म नम्बर एक पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म हिंदी के साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी रिलीज की गई है। इसके साथ आई जी5 पर विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर भी गणतंत्र दिवस के मौके पर स्ट्रीम हुई थी। इस हफ्ते भी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जियो सिनेमा और लायंसगेट प्ले पर दिलचस्प कंटेंट आ रहा है। इनमें हिस्टोरिकल, साइ फाइ, एक्शन, डॉक्युड्रामा शामिल हैं। 31 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर ‘अलेक्जेंडर- द मेकिंग ऑफ अ गॉड’ आ रही है। इतिहास से जुड़े विषयों में दिलचस्पी है तो ये सीरीज आपके लिए ही बनाई गई है। इसमें सिकंदर के विश्व विजेता बनने की ख्वाहिशों को दिखाया गया है। एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत के साथ दृश्यों का नाटकीय रूपांतरण भी किया गया है।