1 फरवरी  को होगी  छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन की आपातकाल मीटिंग

PTV BHARAT दिनांक 1 फरवरी दिन गुरुवार को हेल्थ फेडरेशन की आपतकाल मीटिंग और प्रेस कांफ्रेंस रखी जा रही है। भाजपा के नेताओं और वर्तमान मंत्रियों ने हेल्थ फेडरेशन के धरना स्थल पर आकर मांगों को पूरा करने का वादा किया था,किंतु मांगे तो दूर हड़तालरत साथियों की वेतन स्वीकृति तक नहीं की गई है और साथ उच्च शिक्षा हेतु अध्ययन अवकाश भी नहीं दिया गया है।  वादा अभी तक वादा ही नजर आ रहा है,वह सरकारी कागजों में उतरता दिखाई नहीं दे रहा है। इन सब के वजह  से स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्सकों,नर्सों और स्वास्थ्य संयोजकों में काफी निराशा और आक्रोश पनपता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *