ढाबे में मिला 700 लीटर अवैध डीजल, खाद्य अधिकारी ने किया जब्त

PTV BHARAT सारंगढ़ बिलाईगढ़। खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम छिंद के साहू ढाबा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अवैध डीजल 700 लीटर पाया गया, इस संबंध में रामेश्वर साहू निवासी बंधईपारा छिंद द्वारा बिल प्रस्तुत नही करने पर जप्त किया गया, जप्ति डीजल की अनुमानित कीमत 67 हजार 480 रूपये है। यह डीजल केजरी पेट्रोल पंप छिंद के अभिरक्षा में रखा गया है। यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट हाई स्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 के कंडिका 19 (क,घ) तथा छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट हाई स्पीड डीजल प्रदाय तथा वितरण, विनियमन और अनाचार निवारण आदेश 2005, 2 (द) के उल्लंघन पर किया गया है। आरोपी व्यक्ति को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंड का प्रावधान है। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय में कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर के एल चौहान जिले के सरिया क्षेत्र के दौरे पर रहे। सर्वप्रथम कलेक्टर ने सरिया तहसील कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में आवेदकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी एवं निराकरण हेतु उन्हें आश्वस्त किया। कलेक्टर ने लोगों को जनदर्शन के आयोजन के संबंध में जानकारी दी, कलेक्टर ने कहा कि कलेक्टोरेट कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन होता है लेकिन सरिया-बरमकेला क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए पृथक से प्रत्येक गुरूवार को जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा एवं सारंगढ़ एसडीएम श्री वासु जैन की उपस्थिति में आवेदनों का निराकरण किया जाएगा।

कलेक्टर ने बताया कि बरमकेला सरिया क्षेत्र से जिला मुख्यालय सारंगढ़ की दूरी को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों के आवागमन का खर्च एवं उनके समय की भी बचत हो सके। आज सरिया में आयोजित इस जनदर्शन में कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 8 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। इसके अलावा कलेक्टर ने सरिया क्षेत्र में खेल मैदान, उद्यान एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक भूमि का अवलोकन किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया, साथ ही सरिया में नवनिर्मित तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् कलेक्टर सरिया के पुजेरीपाली स्थित भारत माता स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *