हेराईन तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, पंजाब से लाकर कर रहे थे दुर्ग में सप्लाई

PTV BHARAT दुर्ग। जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने एसएसपी ने दिए है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ.अनुराग झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक, (भिलाई नगर) विष्व दीपक त्रिपाठी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक नरेष पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी भिलाई भट्ठी निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा नषे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विषेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नषे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान टीम को विषेष सूत्रों से पता चला की पंजाब निवासी सोनू सिंह एवं मनदीप सिंह पंजाब से मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोईन) लेकर आये है जिसे लोकन सप्लाई करने के लिए श्रमिक नगर छावनी निवासी विक्की सोनी लेने के लिए बचत स्तंभ सेक्टर 01 के पास आने वाला है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पंजाब निवासी सोनू सिंह, मनदीप सिंह तथा विक्की सोनी को पकड़ा गया। मौके पर विधिवत् इनकी तलाषी लेने पर उक्त आरोपियों के अलग-अलग कब्जे से जुमला 12.89 ग्राम मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा), इलेक्ट्रानिक तौल मषीन मिला।

आरोपियों का नाम –

01.सोनू सिंह पिता बलबीर सिंह उम्र 27 साल निवासी ग्राम शहजादी जिला फिरोजपुर पंजाब।

02.मनदीप सिंह पिता निर्मल सिंह उम्र 28 साल निवासी ग्राम दौलतपुरा थाना कालकरा जिला मोगा पंजाब।

03.विक्की सोनी पिता रामनारायण सोनी उम्र 30 साल निवासी शनि मंदिर के पास श्रमिक नगर छावनी भिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *