पाकिस्तान के साथ वायु और समुद्र मार्ग से होता है थोड़ा व्यापार- अनुप्रिया पटेल

PTV BHARAT  नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत ने एकतरफा तौर पर सीमावर्ती रास्ते से सभी प्रकार का कारोबार बंद कर दिया है, लेकिन थोड़ा व्यापार अभी भी पड़ोसी देश से जल मार्ग और वायु मार्ग से होता है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि अब यह पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि वह अपने देश के रास्ते भारतीय वस्तुओं को मध्य एशियाई देशों में जाने दे। उन्होंने कहा, अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पाकिस्तान से समुद्र और वायुमार्ग से होने वाला कारोबार जवाहरलाल नेहरु पोर्ट ट्रस्ट, इनलैंड कंटेनर डिपो, तुगलकाबाद, मुंद्रा सेज, एयर कारगो काम्प्लेक्स मुंबई और एयर कारगो काम्प्लेक्स हैदराबाद आदि के मार्फत होता है। मध्य एशियाई देशों के साथ कारोबार को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ कारोबार पूरी तरह से बंद नहीं किया है। मध्य एशियाई देशों के साथ कारोबार को लेकर एक व्यवस्था के तहत हमें पाकिस्तान से ही होकर जाना रहता है। इसलिए अब पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि वह अपने व्यापारिक मार्ग को खोल दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *