PTV BHARAT रायपुर। एम्स रायपुर और ईसीएचएस (पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना), रक्षा मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एम्स भोपाल के बाद, एम्स रायपुर केवल दूसरा एम्स अस्पताल हैं, जिसने ईसीएचएस के साथ सामंजस्य किया है। एम्स रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत, एवीएसएम, एसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मध्य भारत एरिया, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) अशोक कुमार जिंदल, कार्यकारी निदेशक एम्स रायपुर, ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह, उप प्रबंध निदेशक ईसीएचएस और ब्रिगेडियर अमन आनंद, वीएसएम, कमांडर छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया की उपस्थिति में एम्स और ईसीएचएस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस कार्यक्रम में कई पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।