फ्लाई ओव्हर में सजावट के लिए लगाई गई फॉल सीलिंग गिरी

PTV BHARAT  दुर्ग। भिलाई में बीती रात आए आंधी-तूफ़ान के दौरान नेशनल हाइवे 53 पर चंद्रा मौर्य चौक पर स्थित फ्लाई ओव्हर में बड़ा हादसा टल गया. यहां फ्लाई ओव्हर के नीचे सजावट के लिए लगाई गई एलुमिनियम की फॉल सीलिंग अचानक भरभराकर नीचे आ गिरी. इस दौरान ओव्हर ब्रिज के नीचे से गुजर रहे लोग बाल-बाल बच गए. गनीमत रही की आंधी-तूफ़ान के कारण सड़क पर लोग कम थे, वरना कोई भी इन भारी-भरकम फॉल सीलिंग के नीचे आकर बुरी तरह से हताहत हो सकता था. इस हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल निर्माण एजेंसी से संपर्क कर सड़क पर पड़ी एल्युमिनियम सीट को हटाया. बता दें कि, यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी बीते 4 जनवरी को नेहरू नगर चौक के पास बने फ्लाई ओव्हर में लगा फॉल सीलिंग इसी तरह से नीचे आ गिरा था. और अब एक बार फिर दोबारा इस तरह की घटना सामने आई है. मामले में ट्रैफिक टीआई चंद्रकांत कोसरिया ने इस फॉल सीलिंग का निर्माण कर रही ठेका कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *