PTV BHARAT बस्तर। जगदलपुर में आज बीजेपी की नामांकन रैली हुई। जिसमें प्रदेश में सीएम समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, प्रदेश की जनता ने शानदार-जानदार ढंग से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई, उसी तरह यह मोदी जी का चुनाव है, उनके लिए वोट करके जीत दिलानी है। प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा, आप लोगों के आशीर्वाद से आने वाले समय में कांग्रेस को बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ से मुक्त करेंगे। वही मंत्री राम विचार नेताम ने कहा, मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए महेश कश्यप जी को जिताना है। गृहमंत्री शर्मा बोले नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए एक कमल बस्तर से भेजना जरूरी है आगे डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, जहाँ भाजपा हा बस्तर के बेटा महेश कश्यप जी ला प्रत्याशी बनाये हे, वहीं कांग्रेस पार्टी महादेव के नाम मा सट्टा खेलवात हे,पता नहीं कै झन अभी जेल जाही। ये अंतर हे भाजपा अऊ कांग्रेस में। साथ ही सीएम साय ने कहा, कांग्रेस ने बस्तर और सरगुजा जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के विकास को रोकने का काम किया था। तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये देंगे और चरण पादुका की योजना भी हम शुरू कर रहे हैं।