PTV BHARAT दुर्ग। दुर्ग सेंट्रल जेल में चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां महादेव और हत्या के आरोपी दीपक नेपाली, तपन सरकार और मुक्कू नेपाली जैसे अपराधियों को VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अपनी पूरी टीम के साथ यहां छापा मारा। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अपनी टीम के साथ मंगलवार देर रात केंद्रीय जेल दुर्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एएसपी अभिषेक झा और 96 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। जब वो जेल की बैरक में पहुंचे तो वहां चौकाने वाली सच्चाई सामने आई। इस पर एसपी ने जेल अधीक्षक को जमकर फटकारा। एएसपी अभिषेक झा ने सुरक्षा कारणों से जेल के अंदर की फोटो वीडियो देने से मना किया है, लेकिन उन्होंने बताया कि जब उन्होंने जेल के अंदर रेड मारी तो कई आपत्तिजनक चीजे पाई गईं। गैंगेस्टर गैंगस्टर तपन सरकार, मुक्कू नेपाली, दीपक नेपाली और उपेंद्र काबरा जिस सेल में वहां उन्हें वीआईपी सुविधा दी जा रही थी। सभी खुंखार आरोपियों को नवीन जेल परिसर में रखा गया था। जब एसपी दुर्ग वहां पहुंचे तो देखा कि सभी आरोपी मोटे गद्दे में सोए थे। इनके गद्दे के नीचे से काजू, बादाम और किशमिश जैसे महंगे ड्राईफूड मिले। जब एसपी ने इसके बारे में पूछा तो जेल अधीक्षक कोई जवाब नहीं दे पाए।