फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी से सतनामी समाज का किया अपमान, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

PTV BHARAT पंडरिया। फर्जी इंस्ट्राग्राम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा सतनामी समाज एवं सतनामी समाज के आस्था गुरु घासीदास पर अपमान के अलावा गाली-गलौज कर सतनामी समाज के आस्था और समाज को गहरा आघात पहुंचाई गई है. जिससे सतनामी समाज त्वरित संज्ञान में लेकर आवश्यक बैठक आयोजित कर छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करते हुए पंडरिया थाना में रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन दिया है. पंडरिया सतनामी समाज के आवेदकों ने थाना प्रभारी से मांग करते हुए कहा है निर्धारित समय में अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाज कड़े फैसले लेकर उग्र आंदोलन करेगी. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी. इसलिए आरोपी को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल के हवाले करें. इस दौरान समाज के बड़े संख्या में युवा शामिल हुए. नेतृत्व करते हुए सतनामी समाज के संरक्षक विजय धृतलहरे पंडरिया अध्यक्ष भागवत डाहिरे पार्षद राजकुमार अनंत युवा नेता चन्द्रभान कोसले पत्रकार अजय जांगड़े वकिल जितेन्द्र जांगड़े अजय बंजारे वकिल द्वारिका बंजारे के अलावा युवा वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नाराजगी जताई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *