PTV BHARAT रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल में लंबे समय से बंद महादेव सट्टा, कोयला घोटाला और शराब घोटाले के आरोपियों से ACB की पूछताछ जारी है। इसके लिए रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने अनुमति दी है। टीम शुक्रवार सुबह से ही जेल में पूछताछ कर रही है। कोर्ट की ओर से 29 मार्च से 2 अप्रैल के बीच पूछताछ की अनुमति दी गई है। ED की स्पेशल कोर्ट में ACB की ओर से तीन आवेदन पेश किए गए थे। आवेदन में कहा गया था कि स्कैम मामले में आगे की जांच के लिए जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करना जरूरी है। कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए जेल में ही पूछताछ की अनुमति प्रदान की है। केंद्रीय जेल में बंद शराब घोटाले मामले में अरविंद सिंह, महादेव सट्टेबाजी में असीम दास, भीम यादव व सतीश चंद्राकर और कोयला घोटाला मामले में समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, शिवशंकर नाग और नायर से पूछताछ की जाएगी।