PTV BHARAT नई दिल्ली। Doordarshan telecast The Kerala Story कड़े विरोध के बावजूद दूरदर्शन पर बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का बीते दिनों प्रसारण किया गया। दूरदर्शन पर फिल्म का प्रसारण रात 8 बजे हुआ। फिल्म को दिखाए जाने से पहले इसका केरल के सत्तारूढ़ दल सीपीआईएम और कांग्रेस ने खूब विरोध किया था। फिल्म को दिखाए जाने से पहले कांग्रेस ने इसका काफी विरोध किया था। कांग्रेस के केरल यूनिट ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग तक का रुक किया था। पार्टी का कहना था कि ये सब भाजपा करवा रही है और इससे समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी दूरदर्शन पर फिल्म को दिखाए जाने का विरोध किया था और इसकी स्क्रीनिंग को हटाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि यह लोकसभा चुनावों से पहले केवल “सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाएगा”