ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टेस्‍ट में फेल हुई भारतीय टीम

PTV BHARAT  भारतीय पुरुष हॉकी टीम से उम्मीद थी कि वह ऑस्‍ट्रेलिया की मजबूत टीम को कड़ी चुनौती देगी, लेकिन शनिवार को यहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में ही टीम को 1-5 से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने खेल शुरू होने से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा। भारतीय टीम ने अंतिम क्वार्टर में कुछ अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से टाम विकम (20वें, 38वें मिनट) ने दो गोल दागे, जबकि टिम ब्रांड (तीसरे), जोएल रिंटाला (37वें) और फ्लिन ओगिलवी (57वें) ने एक-एक गोल किया। भारत के लिए एकमात्र गोल गुरजंत सिंह ने 47वें मिनट में किया।ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने खेल शुरू होते ही अपने इरादे जता दिए थे और उसने तीसरे मिनट में ही पहला गोल कर दिया। ब्रांड को लंबा पास मिला और उन्होंने भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को छकाकर गोल दाग दिया। ऑस्‍ट्रेलिया ने इसके बाद भी भारतीय रक्षा पंक्ति को दबाव में रखा। उसने आठवें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया, लेकिन इस बार श्रीजेश ने अच्छा बचाव किया। ऑस्‍ट्रेलिया को इसके एक मिनट बाद दूसरा पेनल्टी कार्नर मिला, लेकिन इस बार भी श्रीजेश ने रिंटाला के शॉट को रोक दिया। भारतीय रक्षा पंक्ति की गलती के कारण ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे क्वार्टर के पांचवें मिनट में अपनी बढ़त 2-0 कर दी और मध्यांतर तक इसे बरकरार रखा। ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे हाफ में भी अपना आक्रामक रवैया जारी रखा। तीसरे क्वार्टर के सातवें मिनट में रिंटाला ने काइ विलोट के रिवर्स हिट को डिफलेक्ट करके गोल किया। इसके तुरंत बाद विकम ने दाएं कार्नर से करारा शॉट लगाकर अपना दूसरा और ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से चौथा गोल किया। चार गोल से पिछड़ने के बाद भारतीयों ने कुछ तत्परता दिखाई, लेकिन वह मौके बनाने में नाकाम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *