भूपेश बघेल राधिका को दिलाए न्याय : संतोष पाण्डेय

PTV BHARAT एजेंसी रायपुर। कांग्रेस पार्टी को तीसरे चरण के मतदान से पहले जोरदार झटका लगा है। राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, इस्तीफा देने के बाद राधिका ने जो खुलासे किे उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। राधिका खेड़ा ने कांग्रेस संचार विभाग के नेता सुशील आनंद शुक्ला पर गंम्भीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े नेताओं के खिलाफ भी बातें कही हैं। राधिका ने एक बड़ा खुलासा करते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी के यात्रा के दौरान कोरबा में उनसे पूछा गया कि क्या वह शराब पीती हैं। साथ ही उनका दरवाजा भी बार-बार खटखटाया गया। वहीं अब इस मामले पर बीजेपी के दिग्गज कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इस मामले पर भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा, कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ हुई घटना और उनके आरोपों को देखकर कहा जा सकता है कि यह प्रदेश कांग्रेस कमेटी नहीं बल्कि कौरव कांग्रेस कमेटी है। भूपेश बघेल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौन क्यों है? उन्हें जबाव देना चाहिए। प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा, कि यह गंभीर विषय है। यह दो व्यक्तियों का विवाद न रहकर अब पार्टी का विवाद हो गया है। जिस तरह से राधिका ने आरोप लगाए वह काफी गंभीर है। इस पूरे मामले की सत्यता सामने आना चाहिए। ये घटना इस बात को साबित करती है कि कांग्रेस का नारी के प्रति सम्मान कितना है, ये कांग्रेस की नारी न्याय योजना की पोल खोलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *