PTV BHARAT एजेंसी – पीएम मोदी ने उभरती गायिका स्वस्ति मेहुल (Swasti Mehul) की एक भजन को शेयर करते हुए कहा कि ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वहीं, प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ही राम नगरी अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो गया है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम पर आधारित भजन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है वहीं, पीएम मोदी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वस्ति मेहुल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और पीएम मोदी के शब्दों से भावुक महसूस कर रही हूं। वहीं, पीएम मोदी ने शुक्रवार को जुबिन नौटियाल पायल देव और मनोज मुंतशिर के भजन को शेयर किया था। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।