PTV BHARAT एजेंसी – कांग्रेस नेता सोनिया गांधी निजी यात्रा पर गोवा पहुंची हैं। पार्टी के एक स्थानीय पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तटीय राज्य में निजी यात्रा पर आई हैं। पुलिस उपाधीक्षक सलीम ने कहा कि यह सोनिया की निजी यात्रा है, क्योंकि अभी तक किसी आधिकारिक कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं है। स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी ने कहा कि गोवा में अपने प्रवास के दौरान गांधी का पार्टी की कोई बैठक या नेताओं के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम नहीं है। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं दी है। पुलिस उपाधीक्षक सलीम शेख ने कहा कि सोनिया गांधी नियमित उड़ान से कल दोपहर करीब 2 बजकर 40 मिनट पर डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं। इसके बाद वह दक्षिण गोवा के एक रिसॉर्ट में गईं।