19 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेगी श्री अनिरूद्धाचार्य जी की भागवत कथा

PTV BHARAT – गुडियारी के हनुमान मंदिर मैदान में होगी अनिरुधाचार्य जी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा 19 से 25 जनवरी तक धर्म प्रेमी करेंगे कथा श्रवण 18 जनवरी की शाम को निकलेगी भव्य शोभायात्रा विशाल धर्मसभा हिंदूहृदयसम्राट T RAJA SINH भाजपा विधायक भाग्यनगर (हैदराबाद) द्वारा २३ जनवरी दोपहर 12 बजे कथा स्थल हनुमान मंदिर मैदान रायपुर स्व. श्री सत्यनारायण बाजारी (मन्नू भाई) की स्मृति में 19 से 25 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान, श्रीनगर रोड में होने जा रहा है।भारत हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए संकल्पित व विश्वविख्यात कथा वाचक परम पूज्य श्री अनिरुधाचार्य महाराज जी कथा वाचन करने पहली बार राजधानी रायपुर आ रहे है।18 जनवरी को भारत माता चौक से भव्य शोभायात्रा शाम को 5 बजे निकलेगी जिसमें श्री अनिरुधाचार्य महाराज विराजमान होंगे।रोजाना दोपहर को 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी जिसका लाइव प्रसारण संस्कार टीवी के साथ महाराज जी के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर होगा। उक्त जानकारी रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के गौतम बाजारी, कान्हा बाज़ारी, विकास सेठिया, अभिषेक अग्रवाल, ओमप्रकाश मिश्रा ने दी।उन्होंने बताया कि बांके बिहारी धरण सेविका श्रीमती सुनीता सत्यनारायण बाजारी व गुढियारी हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से राजधानी रायपुर के वासियों को पहली बार विश्वविख्यात कथा वाचक परम पूज्य श्री अनिरुधाचार्य महाराज के श्रीमुख से 19 से 25 जनवरी तक धर्म प्रेमियों को गुठियारी स्थित हनुमान मंदिर में कथा श्रवण करने का लाभ प्राप्त होगा। श्री अनिरुधाचार्य महाराज जी ने संकल्प लिया है कि जब तक भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बन जाता तब तक वे लोगों को जागरुक करते रहेंगे। श्री अनिरुधाचार्य जी महाराज की श्रीमद भागवत कथा की तैयारियों को लेकर समिति का भी गठन किया है जो अपने-अपने कार्य में जुटे हुए है। कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समिति ने काफी व्यापक व्यवस्था कर रखी है ताकि श्रद्धालु श्री अनिरुधाचार्य जी महाराज की कथा बिना कोई परेशानी के सातों दिन श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *