राजधानी में आयोजित हुआ दिवा ऑफ छत्तीसगढ़ ब्यूटी पेजेंट

PTV BHARAT – एस एस फाउंडेशन द्वारा दिवा ऑफ छत्तीसगढ़ 2024 ब्यूटी पेजेंट का आयोजन रायपुर के होटल दूयटोन में आयोजित किया गया। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 25 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में बॉलीवुड ऐक्ट्रस् स्नेहा उल्लाल जी आई हुई थी।स्नेहा उल्लाल जी ने सभी प्रतिभागीयों को प्रेरक भाषण दिए और सभी को कुछ आगे बढ़ने के लिए कुछ टिप्स भी दिए।इस कार्यक्रम में दो राउंड्स थे पहला छत्तीसगढ़ी गेट अप राउंड और दूसरा वेस्टर्न राउंड, पहले राउंड में सभी प्रतिभाओं ने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा को पहनकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रस्तुत किया वहीं दूसरे राउंड में गाइन पहकर अपना प्रदर्शन बहुत अच्छे तरीको से दिया। इस कार्यक्रम के आयोजक शिखा साह का मुख्य उ‌द्देश्य है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नही है सभी में कुछ ना कुछ हनर होता है हम इस कार्यक्रम के माध्यम से उनकी प्रतिभावो को सामने लाते हैं और उनकी प्रतिभा को सभी के सामने उजागर करके उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इस कार्यक्रम में विजेता के रूप में किट्स में रिशा, मिस टिन में प्रियेशा, मिस में पूजा, मिसेस (गोल्ड) में किरण, मिसेस (क्लासिक) में ममता, मिसेस (प्लेटिनम) में जागृति रही।फस्ट रनर अप इशिका, अनिशा, अंकिता, रशमि रही।द्वितीय उपविजेता रेया नंदा, चंचल, रोश, नैनशी, श्वेता शर्मा रहीं।इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागीयो के निर्णय के लिए निर्णायक के रूप में झिलमिल बेनजी, आंकाझा सिंह राजपूत, प्राची सोनी, दिपांशी धोष, स्वाति दास, सोनम श्रीवास्तव रही।इस कार्यक्रम में शिखा साहू ने अपने अगला कार्यकम इंडिया इंटरनेशनल का आयोजन जो कि गोवा में होने वाला है। साथ ही साथ शिखा का पहला एल्बम सांग का भी लॉन्चिंग बॉलीवुड ऐक्ट्स् स्नेहा उल्लाल जी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *