PTV BHARAT रायपुर। 450 करोड़ के कोल लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग मामले के किंग पिन सूर्यकांत तिवारी और निलंबित आईएएस समीर विश्नोई के आज विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया । इनकी तीन की ईओडब्लू रिमांड खत्म हो गई थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद तिवारी,विश्नोई को 18जून तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है । कोल स्कैम – ईडी के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में जांच के बाद 540 करोड़ के कोल लेवी स्कैम का खुलासा किया था। इसमें आईएएस रानू साहू के अलावा आईएएस समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा कांग्रेस नेता और कुछ कारोबारी भी ईडी के जांच के दायरे में है। इन लोगों से पूछताछ की गई है और इनके घरों से कुछ दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है। ईडी ने बताया था कि 2 साल के अंदर 540 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इन आरोपियों की 152 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।