PTV BHARAT बलौदाबाजार। जिले के नए एसपी IPS विजय अग्रवाल ने बुधवार को अपना नया पदभार संभाल लिया। बलौदाबाजार हिंसा के बाद सरकार देर रात एसएसपी सदानंद को हटाकर विजय अग्रवाल को नया एसपी अपॉइंट किया था। सरकार का निर्देश था कि अविलम्ब बलौदाबाजार पहुंच हालत को संभाले। विजय आज सुबह अंबिकापुर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में जाकर मत्था टेका और महामाया माई का आशीर्वाद लिया। बलौदा बाजार में हुई तोड़फोड़ और हिंसा हिंसा में एसपी ऑफिस खाक हो गया है। यही वजह है कि सीएसपी ऑफिस में अपना कार्यभार ग्रहण किया। ज्वाइन करने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों से दो टूक कहा कि क़ानून व्यवस्था मैं ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि तोड़फोड़ और हिंसा की घटना में लिप्त लोगों की पहचान की जाए। इसमें विशेष ध्यान दिया जाए की कोई भी निर्दोष व्यक्ति परेशान न हो। बलौदाबाजार में हुई हिंसा मामले में मंगलवार की रात सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया।