PTV BHARAT मणिपुर। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, आज शाम पांच बजकर 32 मिनट पर मणिपुर के कामजोंग जिले में रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटका पूरे क्षेत्र में महसूस किए गए। किसी तरह के नुकसान या चोट की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। भूकंप विज्ञानी इस तीव्रता के भूकंप को मामूली भूकंप मानते हैं, जिससे महत्वपूर्ण संरचनात्मक क्षति होने की संभावना नहीं होती।